Friday, 24 March 2017

वर्ल्ड टीबी डे - "यूनाइट टू एंड टीबी"

अनंत अमन सोशल वेलफेयर सोसायटी 
द्धारा २४ मार्च २०१७ शुक्रवार को 

विश्व क्षय रोग दिवस पर इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों, शासकीय विद्यालयों में जागरूकता अभियान करा गया।



संस्था द्वारा वर्ल्ड टीबी डे के "यूनाइट टू एंड टीबी" (टीबी के खात्मे के लिए एकजुट हों) नारे को सार्थक प्रयासों द्वारा जन-जागरण किया गया।



संस्था से जुड़े रक्षा गोयल, हेमंत शिवहरे ने 
// टीबी क्या है..?
// ट्यूबरक्लोसिस के लक्षण...
// जांच के तरीके...
// टीबी से बचने के उपाय... इत्यादि समझाएं गये...!



आपके आस-पास कोई बहुत देर तक खांस रहा है, तो किस प्रकार छाती का एक्स रे, बलगम की जांच, स्किन टेस्ट आदि प्रशिक्षण कर सचेत हुआ जा सकता हैं..|


▪ तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी।
▪ बुखार (जो खासतौर पर शाम को बढ़ता है)।
▪ छाती में तेज दर्द।
▪ वजन का अचानक घटना।
▪ भूख में कमी आना।
▪ बलगम के साथ खून का आना।
▪ बहुत ज्यादा फेफड़ों का इंफेक्शन होना।
▪ सांस लेने में तकलीफ।
▪ जिन लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं, उन्‍हें ये रोग होने के चांस ज्‍यादा रहते हैं। अगर आप एचआईवी पॉजिटिव हैं, तो टीबी से संबन्‍धित टेस्‍ट जरुर करवाएं।



Awareness via Posters at Colleges..



 


Awareness via Posters by pasting at Public transports..


Awareness via Posters by pasting at Public transports..


Distribution of Juices among Children..!!

भारत में टीबी के फैलने का एक मुख्य कारण इस बीमारी के लिए लोगों सचेत ना होना और इसे शुरूवाती दौर में गंभीरता से ना लेना।
टी.बी किसी को भी हो सकता है, इससे बचने के लिए कुछ सामान्य उपाय भी अपनाये जा सकते हैं..।

संस्था द्वारा लोगों को इस बीमारी के विषय में जागरूक कराया गया और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाने हेतु प्रेरित किया गया।⁠⁠⁠⁠

Report by -
हेमंत गुप्ता

No comments:

Post a Comment